जगमग पाठशाला: स्कूलों लिए प्रदूषण से मुक्त और विश्वसनीय ऊर्जा
एक तरफ़ बिजली गायब और दूसरी तरफ़ बढ़ता हुआ तापमान। पसीनों की बौछार में छात्रों और शिक्षकों के लिए पढ़ना और पढ़ाना मुश्किल हो गया था। लेकिन जगमग पाठशाला ने इन बच्चों और शिक्षकों को राहत दी। जगमग पाठशाला झारखंड के सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सुधार के लिए स्वच्छ और विश्वसनीय ऊर्जा प्रदान करने की एक पहल है। TERI ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 21 स्कूलों में सौर पीवी पैनल स्थापित किए और इस प्रणाली के नियमित रखरखाव के लिए शिक्षकों को बुनियादी प्रशिक्षण भी प्रदान किया। इस कदम से TERI ने प्रदूषण फ़ैलाने वाले जनरेटर कि जगह प्रदूषण मुक्त ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा दिया। जगमग पाठशाला Signify Innovations India Ltd के सीएसआर कार्यक्रम द्वारा समर्थित है।