कोविड 19 के बायोमेडिकल अपशिष्ट से कैसे निपटे गाँव या क़स्बे?
"विश्व महामारी के दौर से गुज़र रहा है। इस संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टैन्सिंग पर ज़ोर दिया जा रहा है। इसके लिए सरकारों को लॉकडाउन करना पड़ा। समस्या न सिर्फ़ कोरोनावायरस के इंसान से इंसान से फैलने की है बल्कि इस वायरस की कड़ी को तोड़कर इसको जल्द से जल्द ख़त्म करने की भी है और इसमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का बड़ा ही महत्व है। और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में कोरोना संक्रमित बायोमेडिकल वेस्ट एक चुनौती बन गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की समस्या ज़्यादा बड़ी और पेचीदा है जहाँ कोविड 19 से जुड़ी वेस्ट मैनेजमेंट की गाइडलाइन्स और एडवायज़री तो है पर कोरोना के कचरे का प्रबंधन करने वाले कर्मचारियों की पूर्णतः ट्रेनिंग और उपयुक्त संसाधन नहीं।
अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में न तो सामान्य बायोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट सुविधा है और न ही घरेलू खतरनाक अपशिष्ट प्रबंधन करने की आधारिक संरचना।"
Click here if the infographic does not load automatically
Copy and paste the code above, to embed the infographics in your website.
रचना - तनुजा मेहता
लेखक - सौरभ मनुजा
संकल्पना - श्वेता