''एनर्जी एक्सेस फॉर लाइवलीहुड प्रमोशन एन्ड अदर बेसिक एनर्जी नीड्स - III'' नामक परियोजना के तहत, टेरी पावर लूम और बैटरी चालित नौकाओं के लिए ऊर्जा प्रावधान के माध्यम से, बुनकरों और नाविकों के लिए आजीविका वृद्धि और वृद्धिशील आय के विचार को बढ़ावा देता है। यह कार्यक्रम सीएसआर पहल के तहत इंडस टावर्स द्वारा समर्थित है।